SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyan Kaise Karen
Friday, February 21, 2020
Add Comment
हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन क्या है ?
Hitgrahi Profile Panjiyan |
सबसे पहले आपको जानना होगा की SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyan है क्या और क्यों जरुरी है तो हम आपको बता दें की अनुसूचित जाती एवं जनजाति लाभार्थिओं के लिए इस पोर्टल का निर्माण किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से ही लाभार्थियों को शिक्षा स्कालरशिप, आवास भत्ता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है । बिना हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के आप किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे चाहे आप स्कूल में पढ़ रहे हों या कॉलेज में आपको हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करना अनिवार्य है |हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन में आपकी बेसिक जानकारी के साथ आपकी जाती. समग्र, आय एवं निवास का उल्लेख होता है
STEP 1: हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करने के लिए आपको जाना होगा जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Portal) मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर । जहाँ पर आपको मिलेगा ऑनलाइन सेवाएं(New) अब आपको ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करना है ।
Hitgrahi Profile Panjiyan |
STEP 2:फर्स्ट स्टेप फॉलो करते ही आप लॉगिन या New Registration पेज पर आ जायेंगे । इस पेज पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन लिंक पर क्लिक करना होगा
Hitgrahi Profile Panjiyan |
STEP 3: अब जिस व्यक्ति का प्रोफाइल पंजीकरण किया जाना है उसका आधार नंबर लिखकर सुरक्षा कोड को एंटर करें ।अब ध्यान रखे जिस व्यक्ति का पंजीकरण करना है उसका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ताकि आप OTP प्राप्त कर सकें या तो फिर आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस होना चाहिए जिससे आप उस व्यक्ति का आधार वेरिफिकेशन कर सकें । अब अपनी सुविधानुसार वन टाइम पासवर्ड या बायोमेट्रिक विकल्प का चुनाव करके लाभार्थी का आधार वेरिफिकेशन करें ।
STEP 4:सफलतापूर्वक आधार वेरिफिकेशन होने के पश्चात आप यहाँ पर अब लाभार्थी की बेसिक मांगी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें | जानकारी भरने के बाद नीचे दी हुयी सुरक्षित करें और आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें ।
Hitgrahi Profile Panjiyan |
STEP 5: अब यहाँ पर आप डिजिटल प्रमाण पत्र का नंबर एंटर करें उसके बाद समग्र वेरिफिकेशन करें ।ध्यान रखें यदि आपके आधार से से जाति प्रमाण पत्र या समग्र की जानकारी का मिलान नहीं होगा तो जाति या समग्र की जानकारी का मिलान नहीं हो रहा है इस प्रकार का एरर मैसेज आएगा और आप प्रोफाइल पंजीयन नहीं कर सकेंगे ।
Hitgrahi Profile Panjiyan |
STEP 6:जाति एवं समग्र वेरिफिकेशन के पश्चात अब आप अपनी आय और निवास प्रमाण पत्र के अनुसार जानकारी भरें आगे बढ़ें |
Hitgrahi Profile Panjiyan |
Hitgrahi Profile Panjiyan |
STEP 7 :पूरी जानकारी भरने के बाद आप प्रोफाइल समीक्षा पेज पर जायेंगे जहाँ पर आप अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड बनायें और सबमिट कर दें और प्रोफाइल का प्रिंट ले लें और अपना पासवर्ड लिख लें ताकि आगे का कोई भी अपडेशन कर सकें. आप निचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं की हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करे |
Also Read– मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | ASATVIMDIA आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए ASATVINDIA को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
ASATVINDIA की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
Link will be apear in 60 seconds.
Well done! you have successfully gained access to Decrypted Link.
0 Response to "SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyan Kaise Karen"
Post a Comment